Mother India (Mo vie ) भारतीय सिनेमा हमेशा से समय के साथ उपस्थित होनेवाली समस्या के प्रति जागृति लानेके लिए, उसका निवारण करने के लिए बनायीं गयी है |ईस प्रकार की फिल्मों को भारतीय प्रेक्षकों ने पसंद किया है एवं सराहा है |देश की आज़ादी के बाद शुरू के दस साल बाद 1957में प्रदर्शित हुई "मधर इंडिया " ऐसी ही एक सामाजिक तथा लोगो में जागृति लानेवाली फिल्म है | लेखक और दिग्दर्शक द्वारा ये दिखाने की कोशिष की गयी है कि आज़ादी के बाद भी देश के शाहूकारो और जमीदारो द्वारा हमेशा गरीब और अनपढ़ प्रजा को लुटने का चालु रखा है |तरह तरह के छल करके गरीब किसानो की जमीन अपने कब्जे में रखकर, उनके पास गुलामी एवं मजदूरी करवाके तथा किसानो को अपनी मेहनत का पुरा मूल्य नहीं ...
नई तथा पुरानी फिल्मो की समीक्षा करके प्रेरणादायक पेह्लु की चर्चा करके मनोरंजन प्रदान करना है ।