Aaina ( movie )

आईना फ़िल्म वो कहानी है जिस में दौलतमंद बिजनेसमैन श्री माथुर (सैयद जाफरी ) की दो बेटियाँ के विरोधाभासी स्वभाव के कारण होनेवाले तनाव पर रोशनी डाली गयी है , ऐक तरफ बड़ी रोमा (अम्रीता सिंघ ) आधुनिक एवं अति महत्वााकांंक्षी जो चाहें वो हांसिल करने की जिद रखनेवाली घमंडी लड़की है तो दुसरी ओर छोटी रीमा( जुही चावला) सुंदर , शांत , विवेकी, सुशील, अंतरमुखी व्यक्तित्व की मालकिन है ;वह अपनी दीदी के लिये न्यौछावर है । रीमा के यह स्वभाव को रोमा पागलपन समजती है ;उसे हमेंशा नीचा दिखाने की कोशिश करती है । फिर भी रीमा हमेंशा अपनी दीदी की इज्जत करती है, कई परिस्थितियों में उसके लिये त्याग भी करती है । दोनों की जिंदगी में ऐक नया मोड़ तब आता है , जब दोनों ऐक ही युवक रवि सक्शेना (जेकी श्रॉफ )से प्यार हो जाता है । लेकिन रवि की मुलाकात बारबार रोमा से होने से रवि को रोमा से प्यार हो जाता है । रीमा का दिल टूट जाता है लेकिन वो अपने आप को संभाल लेती है । दीदी की खुशी में ही अपनी खुशी को जोड़ लेती है । सर्वसम्मति से रवि -रोमा का ब्याह तय हो जाता है , शादी के माहौल में, शादी के दिन ही रोमा को फ़िल्म की ऑफर आती है ।महत्वाकांक्षी रोमा पलभर में शादी और रवि को भुलाकर स्टार बनने की लालसा में ऑफर के चक्कर में भाग जाती है । रवि को गुस्सा आता है , वो रीमा से शादी कर लेता है ।परिवार की इज्जत बचाने केलिए रीमा फिर से ऐक बार जिंदगी से समजोैता करके रवि से शादी कर लेती है । समजौते की बुनियाद पे हुई शादी से रवि और रीमा के विवाहित जीवन में शुरू में परेशानियां आती है । परंतु समय के साथ -साथ दोनों ऐक दूसरे के करीब आते है और दोनों में प्यार हो जाता है । रवि -रीमा के दांपत्य जीवन का चाँद पूर्ण रूप से चमकने लगता है तब ग्रहण लगाने रोमा उनकी जिंदगी में वापस लौटती है । वो रवि पर अपना हक जताती है । रवि को हांसिल करनेके लिए अपनी बहन की जिंदगी बरबाद होने की भी उसे फिक्र नही है । दुनियादारी छोड़ अपनी बहन पर सभी तरह के भावनात्मक अत्याचार करती है ।यहा तक की वो आत्महत्या करनेकी कोशिश करके अपनी बात मनवाने का खेल खेलती है । इस बार रीमा अपनी दीदी के गलत इरादों के सामने नही झुकती , वो अपने स्वाभिमान , अस्तित्व की लड़ाई लड़ती है । मा -बाप का भी उसे समर्थन मिलता है ।आख़िरकार रोमा को वास्तविकता का एहसास होता है , रीमा -रवि का मिलन होता है और फ़िल्म का सुखद अंत । फ़िल्म में मनोरंजन के नजरियेसे देखेंगे तो 90के दशक की हीट फिल्मों में से ऐक है , गाने मन में ताजगी भर देने वाले है ।जुही चावला की अदाकारी काबिले तारीफ है , तो अम्रीता सिंघ ने भी नेगेटिव अभिनय में मेदान मार लिया है , उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग अक्ट्रेस्स का film fare award भी मिला था ।

फ़िल्म से यह बात की प्रेरणा मिलाती है की हमे अपनों से बड़ों का आदर और सन्मान ऐक हद तक ही करना चहिए , बड़े हमारे आदर और सन्मान की कदर ना करे और उसका फायदा उठाए तो उनको उनकी गलती का एहसास करवाना जरूरी बनता है । घर हो या कार्यस्थल दोनों जगह यह बात लागु होती है । महाभारत में भी श्री कृष्ण ने अर्जुन को यही सत्य समजाया था । बड़ों के दुर्व्यवहार से हताश हुए व्यक्ति ऐक बार आईना movie देखेंगे तो उनके मन में ताजगी आ जाएगी । link देखे :-
https://youtu.be/pBTJpqwWq58
टिप्पणियाँ