तारे जमीन पर बॉलीवुड, जहाँ फिल्मों की कहानी वो कॉम्बो पैक रेहता है जिसमें एक मूल कथा के साथ में एक प्रणय कथा का समन्वय रेहता है, फिल्मों की मूल कथा सामाजिक पहलु से जुडी हो, राजकारण, खेल, तालीम, अंडवर्ल्ड से जुडी हो या कोई धार्मिक कथा हो साथ में एक प्रणय कथा रहती ही रहती है | दूसरे शब्द में कहेंगे तो हिंदी फिल्म की कहानी वो लता है जो प्रणय कथा के वटवृक्ष के सहारे पनपती है, और दर्शक को रिझाने में कामयाब रहती है। लेकिन कुछ चंद फिल्म...
नई तथा पुरानी फिल्मो की समीक्षा करके प्रेरणादायक पेह्लु की चर्चा करके मनोरंजन प्रदान करना है ।